चम्पावत, दिसम्बर 9 -- चम्पावत। चम्पावत के राउमावि डुंगरासेठी में ले. कर्नल सुशील बिष्ट ने फर्नीचर उपलब्ध कराया। मुख्य अतिथि डीईओ बेसिक मान सिंह ने हिमवत्स संस्था के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ.बीसी जोशी, राजेंद्र गहतोड़ी, प्रधान उमेश चौधरी, वीएमसी अध्यक्ष रती देवी, भानू प्रकाश सती, डॉ. एमपी जोशी, प्रधानाध्यापिका रेखा जोशी, शिक्षिका गीता परवाल, त्रिभुवन सिराड़ी, प्रकाश पुनेठा, पंकज बोहरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...