बांदा, जून 19 -- बांदा। संवादाता कालिंजर थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपित सिकन्दर बक्स पुत्र जाफर निवासी नौगवां को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ ग्राम गुढ़ाकला से गिरफ्तार किया। आरोपित गैंग डी-4 का सदस्य है। वहीं, ग्राम लहौरा में गांजे की खेती पकड़ी। आरोपित मुन्ना प्रसाद तिवारी पुत्र बोड़ीलाल को गिरफ्तार किया। मुन्ना प्रसााद ने अपने खेत में बने ट्यूबवेल के पास गांजे की खेती की थी। 6.3 किलोग्राम हरा गांजा बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...