औरंगाबाद, सितम्बर 24 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज रेलवे स्टेशन परिसर के डीहवार स्थान में दुर्गा पूजा के अवसर पर महाआरती का आयोजन किया गया। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि दुर्गा पूजा के दिन एकम से लेकर नवमी तक प्रतिदिन महाआरती का आयोजन किया जाता है। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु आरती में शामिल होते हैं। आयोजकों ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। आरती में लोजपा के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर, आरपीएफ एसआई इंदल कुमार मंडल, पूर्व उप मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विशाल यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। लोजपा नेता ने श्रद्धालुओं को नवरात्र की शुभकामना दी और कहा कि भक्ति की भावना लोगों के बीच बढ़ रही है। इंस्पेक्टर ने कहा कि रेलवे की दो लाइनों के बीच स्थित डीहवार बाबा मे...