कोडरमा, अगस्त 9 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। पतंजलि परिवार युवा भारत राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह स्वदेशी प्रचारक झारखंड प्रांत के योग गुरु प्रदीप कुमार सुमन डीसी ऋतुराज से मुलाकात कर बरसात के समय योग शिविर लगाने में हो रही परेशानी से अवगत कराया। योगाचार्या सुषमा सुमन ने बताया कि योग भवन यदि हम लोग को प्राप्त हो जाये तो, निश्चित रूप से सभी लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल पायेगा। सभी गांव के भाई-बहन योग भवन में योग सिखाने के लिए आएंगे। इसमें सभी योग शिक्षक शिक्षिकाएं नि:शुल्क योग सीखाएंगे। योग भवन मांग करने वालों में योगाचार्य सुषमा सुमन, योग गुरु प्रदीप कुमार सुमन, सुरेंद्र मोदी, गोपाल शर्मा, राजेश वर्मा, पवन दास, सुधारानी, वीरेंद्र मोदी, सुरेश सिंह, आदि के नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...