सिमडेगा, अगस्त 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को डीसी कंचन सिंह से मुलाकात की। सदर मो ग्यास के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्यालय के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं के बारे जानकारी देते हुए इसे दूर करने की मांग की। इस संदर्भ में डीसी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से इस्लामपुर में निर्मित मुस्लिम बालिका छात्रावास को हैंडओवर करने की मांग की गई। इसके अलावे भटटीटोली स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र मे चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करने और फातिमा मस्जिद से मतरामेटा पथ की मरम्मत करने की मांग की गई। जिस पर डीसी कंचन सिंह ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में सेक्रेट्री मोजाहिद अंसारी, नायब सेक्रेटरी इफ्तेखार लल्लू, इफ्तेखार बबलू, परवेज लड्डन आदि शामिल थे। -

ह...