रामगढ़, फरवरी 10 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साईड स्थित इमलीगाछ पंचायत की मुखिया चंद्रावती ठाकुर ने डीसी से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर मुखिया ने डीसी को ज्ञापन सौंप कर डीएमएफटी मद से पंचायत का विकास करने की मांग की है। इसमें उन्होंने बालेश्वर आटा चक्की से राजकीय मध्य विद्यालय की चाहरदीवारी होते पंचायत भवन तक पीसीसी पथ के साथ नाली व पुलिया निर्माण, चेलु के राज के घर से शिव मंदिर तक पीसीसी पथ का निर्माण, ओमप्रकाश मेहता के घर से अमावस यादव के घर होते पथ का निर्माण करने की मांग की है। आगे पानी की समस्या से डीसी को अवगत कराते हुए मुखिया ने पंचायत के विभिन्न मुहल्ले और सार्वजनिक स्थल में चापानल, डीप बोरिंग और सोलर आधारित जलमीनार बनवाने की मांग की है। मुखिया चंद्रावती ठाकुर ने बताया कि पंचायत की समस्याओं को लेकर वो ...