सीतापुर, जून 24 -- सीतापुर, संवाददाता। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महाचिव द्वारा मुख्य विकास अधिकारी व उपायुक्त श्रम मनरेगा को पत्र दिया गया। प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि सीतापुर मनरेगा योजना अन्तर्गत तैनात तकनीकी सहायक मनरेगा के स्थान्तरण के सम्बन्ध में जो अपने ही विकास खण्ड में तैनात है और लगभग बीस वर्षों से एक ही विकास खण्ड में तैनात है, जिससे भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसलिए काफी वर्षों से तैनात तकनीकी सहायक का स्थान्तरण किया जाए। इस मौके पर शोभित मिश्रा, जिला महासचिव अमन, नसीम और अभय प्रताप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...