गढ़वा, अगस्त 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। एनएच 75 पर खजुरी स्थित द रॉयल ग्रैंड रिसॉर्ट में छोटू महाराज सिनेमा हॉल की शुरूआत की गई। उसका उद्घाटन शुक्रवार को डीसी दिनेश कुमार यादव, अभियान एसपी राहुल देव बड़ाइ, चिकित्सक डॉ अनिल साव ने संयुक्त रूप से दीप जला फीता काटकर किया। मौके पर डीसी ने कहा कि जिले में इस तरह का सिनेमा हॉल खुलने से यहां के लोगों को मनोरंजन के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सिनेमा देखने के लिए यहां के लोगों को दूसरे शहरों में जाना पड़ता था। अब यहां के लोगों को दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि छोटू महाराज सिनेमा हॉल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। वहीं डॉ अनिल ने कहा कि गढ़वा में 20 वर्ष बाद सिनेमा हॉल खुला है। उन्होंने कहा कि सिनेमा देखने के लिए गढ़वा के लोगों को दूसरे शहरों में जाना पड़ता था। दूसरे शहरों में ...