सिमडेगा, मार्च 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह ने बुधवार को सांसद कालीचरण मुंडा से मुलाकात की। डीसी ने बुके देकर सांसद का स्वागत किया। इसके बाद डीसी और सांसद ने जिले के विकास के लिए कई विषयों पर चर्चा की। सांसद ने भी अपने जिले के भ्रमण के क्रम में लोगों से प्राप्त समस्याओं की जानकारी डीसी को देते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग की। सांसद ने कहा कि सरकार की योजना का लाभ जरुरतमंद तक पहुंचे इसके लिए जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक तंत्र में समन्वय होना बेहद जरुरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...