गुमला, दिसम्बर 12 -- गुमला, संवाददाता। डीसी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में जिला भू-अर्जन विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले में चल रही विभिन्न भू-अर्जन परियोजनाओं की प्रगति,भुगतान की स्थिति तथा लंबित मामलों की समीक्षा की गई। बैठक में विभागीय समन्वय, पारदर्शिता और प्रक्रियाओं की समयबद्धता सुनिश्चित करने पर बल देते हुए सी ने उपस्थित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि भू-अर्जन से संबंधित प्रत्येक प्रक्रिया जिले के संरचनात्मक विकास से जुड़ी है। इसलिए कार्य में किसी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी। बैठक में बताया गया कि गुमला जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित- चार और राजकीय राजमार्गों से जुड़ी 11 सड़क परियोजनाएं प्रगति पर हैं। प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में ए...