सराईकेला, दिसम्बर 12 -- डीसी ने संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति का किया मूल्यांकन -पोषण क्षेत्र से वंचित परिवारों की पहचान कर विभागीय योजनाओं से जोड़ा जाए सरायकेला, संवाददाता। समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण और सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीसी नीतीश कुमार सिंह ने बैठक में बाल विकास परियोजनाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों में सेवाओं के संचालन, पोषण कार्यक्रमों, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्पॉन्सरशिप योजना, कंबल वितरण कार्यक्रम सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया गया। विभागीय प्रस्तुतियों के आधार पर लक्ष्य-प्राप्ति, सेवा गुणवत्ता, फील्ड मॉनिटरिंग, तकनीकी अ...