पाकुड़, नवम्बर 25 -- उपायुक्त मनीष कुमार ने सोमवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सा पदाधिकारी से उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या तथा सभी यूनिटों के कार्य संचालन की विस्तृत जानकारी ली। इस क्रम में सिविल सर्जन, जिला भीवीडी पदाधिकारी एवं जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा उपायुक्त को अवगत कराया गया कि केंद्र का एनक्यूएएस के लिए मूल्यांकन कराया जाना है। किंतु फार्मासिस्ट एवं प्रयोगशाला प्राविधिक के अभाव में प्रयोगशाला सेवाएँ,दवा भंडार एवं वितरण प्रणाली दोनों प्रभावित हो रहे हैं, जिससे तैयारी में बाधा उत्पन्न हो रही है। स्थिति से अवगत होने के बाद उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया कि मानकों के अनुरूप उपलब्ध मानव संसाध...