हजारीबाग, जून 14 -- हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने हजारीबाग में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कर्जन ग्राउंड के इनडोर स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा शनिवार को लिया। डीएमएफटी मद से इनडोर स्टेडियम में उन्नयन का कार्य चल रहा है। स्टेडियम में शौचालय, चेंजिंग रूम एवं टेनिस कोर्ट एरिया में सोलर लाइट का अधिष्ठापन आदि का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...