धनबाद, जून 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को धनबाद मेडिकल कॉलेज ब्लड सेंटर ने समाहरणालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। डीसी आदित्य रंजन व एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा ने रक्तदान कर दूसरों को भी प्रेरित किया। शिविर में विभिन्न कार्यालयों के 43 कर्मियों ने रक्तदान किया, जिसमें महिला कर्मी भी शामिल थीं। रक्तदान के बाद डीसी ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। इससे न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। उन्होंने बताया कि समाहरणालय परिसर में शिविर का आयोजन रक्त की जरूरत और इसकी सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नियमित रूप से रक्तदान करें और समाज में जागरुकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि 18 से 6...