हजारीबाग, जुलाई 19 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। जिले के डीसी शशि प्रकाश सिंह ने शनिवार को मिशन वात्सल्य सृजन फाउंडेशन और ओल्ड एज होम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मिशन वात्सल्य में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, बच्चों की देखरेख, स्टॉफ ड्यूटी, साफ-सफाई,सीसीटीवी और गेट की स्थिति की जांच की। बच्चों का प्रोपर वैक्सीनेशन हो, उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए उपायुक्त ने डीसीपीओ को साप्ताहिक निरीक्षण करने का आदेश दिया।ओल्ड एज होम में उपायुक्त ने बुजुर्गों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली। चिकित्सीय जांच, स्वच्छता, कंबल,दवाइयां और बैठने की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...