सिमडेगा, मार्च 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डिप्टीटोली स्थित ओल्ड एज होम(वृद्ध आश्रम) में गुरूवार को होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीसी अजय कुमार सिंह उपस्थित थे। मौके पर डीसी ने आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों से उनका हाल-चाल जाना और सभी को अबीर गुलाल लगाया। डीसी ने वृद्ध जनों को कपड़े, मिठाई, फल और अबीर गुलाल भेंट देकर होली की शुभकामनाएं दी। डीसी ने आश्रम के अध्यक्ष को होली के दिन विशेष पकवान बनवाकर वृद्धजनों को खिलाने की बात कहीं। इसके अलावा डीसी ने किचन एवं शौचालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। किचन में सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने की बात कहीं। डीसी ने कहा कि बुर्जुगों के चहरे में खुशी लाना ही प्रशासन का उद्देश्य होना चाहिए। मौके पर बीडीओ समीर रेनियर खालखो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...