गुमला, दिसम्बर 12 -- गुमला, संवाददाता। डीसी प्रेरणा दीक्षित ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों और दूरस्थ इलाकों से आए लोगों की समस्याएं सुनी। डीसीने सभी आवेदकों को क सुनते हुए संबंधित शाखाओं को अग्रेतर कार्रवाई के निर्देश दिए। रायडीह अंचल की एक विधवा ने अपने पति की उग्रवादियों द्वारा हत्या के बाद वर्तमान पदस्थापन स्थल में असुरक्षा की भावना व्यक्त करते हुए स्थानांतरण की मांग की। गुमला प्रखंड के बसुआ निवासी महावीर उरांव ने अपनी खरीदी गई 3.78 एकड़ जमीन पर लगातार फसल काटने से रोकने और जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कर सुरक्षा व समाधान की मांग की।कसीरा की सुन्नी देवी ने विकलांगता का हवाला देते हुए बताया कि उनके मकान के निकास मार्ग को अवैध रूप से घेर दिए जाने से उन्हें घर छोड़कर अन्यत्र रहना पड़ रहा है। उन्होंने निकास मार्ग अवरो...