सिमडेगा, जुलाई 4 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने शुक्रवार को करंगागुड़ी शिव मंदिर परिसर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था से रु ब रु हुई। इस दौरान ममता और फर्ज की मिसाल देखने को मिला। निरीक्षण के दौरान डीसी की नजर अचानक विवाह मंडप भवन के पास जमीन पर लेटे एक बच्ची पर पड़ी। बच्ची दर्द से कराह रही थी। कंचन सिंह बिना पल गंवाए उसके पास पहुंचीं। उन्होंने न सिर्फ वहां मौजूद लोगों से बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली, बल्कि खुद बच्ची का माथा देखा। बच्ची के माथे पर चोट के निशान देख उनके चेहरे पर चिंता साफ झलक रही थी। पूछताछ में पता चला कि बच्ची सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का छात्रा है और स्कूल छुट्टी के बाद लौटते वक्त खुद ही गिर गई थी। जिससे उसके माथे पर गहरी चोट आई है। डीसी कंचन सिंह ने तत्काल बीडीओ ज्ञानमणी एक्का को निर्देश दिए कि बच्चे को...