हजारीबाग, जून 17 -- हजारीबाग नशा मुक्त भारत अभियान के तहत उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से 14 नुक्कड़ नाट्य दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नाट्य दल जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 218 चिन्हित स्थलों पर नशा मुक्ति अभियान के संबंध में लोगों को जागरूक करेंगे। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पूरे जिले में वृहत स्तर पर नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलया जा रही है। नाट्य दल शहरी क्षेत्रों के चिन्हित स्थानों यथा प्रमुख कॉलेजों, स्कूल, मार्केट व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख हाट, बाजारों, स्कूलों, चौक चौराहा, पंचायत क्षेत्रों सहित अन्य प्रभावित स्थानों में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। नशा मुक्ति अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक की टीम 16 से 26 जून 2025 तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ...