धनबाद, जून 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की। इस क्रम में विद्यालयों में शिक्षकों की कम उपस्थिति दर्ज होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। डीसी ने बिना बायोमीट्रिक हाजिरी शिक्षकों का वेतन जारी नहीं करने का निर्देश दिया। साथ ही जिले में शिक्षकों की बायोमीट्रिक उपस्थिति संतोषजनक नहीं होने के कारण सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) का भी वेतन रोकने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार लाना है। इसलिए बायोमीट्रिक अटेंडेंस लेना जरूरी है। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति रहेगी तभी बच्चों की भी उपस्थित रहेगी और उन्हें शिक्षा मिलेगी। विद्यालय के प्रति बच्चों का लगाव भी बढ़ेगा। शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भी यही सोच है कि ...