कोडरमा, मार्च 13 -- कोडरमा। डीसी मेघा भारद्वाज ने कहा कि यह प्रशासनिक महकमा के साथ पूरे जिले के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि ट्रायल के लिए के लिए जिले से कई पदाधिकारी और सहायक गए हुए थे। पर सिर्फ सहायक गौतम कुमार सिन्हा का ही चयन हुआ। उन्होंने कहा कि जिले में खेलकूद को बढावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। खिलाडियों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा हे। पढाई के साथ खेल भी जरूरी है। इससे जीवन में निरंतरता बरकरार रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...