गुमला, दिसम्बर 9 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी प्रेरणा दीक्षित ने मंगलवार को चंदाली स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी ने ईवीएम की सुरक्षा,रखरखाव और अन्य तकनीकी पहलुओं पर गंभीरता से निगरानी की। इस मौके पर विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। ईवीएम की स्थिति और सुरक्षा का निरीक्षण करने के बाद समाहरणालय के सभागार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मतदाता सूची के पुनरीक्षण और बीएलए की रिपोर्टिंग में तेजी लाएं, ताकि आने वाले चुनाव में निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित किया जा सके।वहीं बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि वे अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट की शीघ्र...