जामताड़ा, अगस्त 9 -- जामताड़ा। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में रूपनारायणपुर से पोखरिया मोड़ तक के पथ निर्माण परियोजना से आच्छादित मौजा में भू-अर्जन से जुड़े बिंदुओं सहित अन्य परियोजनाओं से जुड़े अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा के क्रम में उन्होंने विभिन्न मौजों से जुड़े रैयतों के मुआवजा भुगतान एवं अन्य बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने लंबित रैयतों के जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। रूपनारायणपुर पोखरिया परियोजना के तहत शेष मौजों का पंचाट एवं नोटिस को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा अगर कोई समस्या है तो हमें बताएं। परियोजना से जुड़े अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। मौके पर एसी पूनम कच्छप, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश, ...