हजारीबाग, जुलाई 29 -- हजारीबाग। निज प्रतिनिधि हजारीबाग समाहरणालय सभागार में कृषि एवं पशुपालन विभाग की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक डीसी शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। डीसी ने योजनाओं के सफल एवं पारदर्शी क्रियान्वयन को लेकर निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त द्वारा कृषि, आत्मा, मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास, भूमि संरक्षण, बागवानी, सहकारिता, पैक्स,लैंप्स सहित अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि संचालित योजनाओं का लाभ लक्षित एवं पात्र लाभुकों तक समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित रूप से पहुंचे। पशुओं के टीकाकरण की जानकारी लाभुकों तक सुलभ रूप से पहुचाने के लिए वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से सुचना देने को कहा। प...