हजारीबाग, जुलाई 24 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि । उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में नीलाम पत्र वादों के सत्यापन और लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी संबंधित पदाधिकारी लक्ष्य के अनुरूप राजस्व हासिल करना सुनिश्चित करें और सप्ताह में कम-से-कम दो दिन नीलाम पत्र वादों की सुनवाई करें। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि नोटिस वितरण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए नोटिस करने वाले व्यक्ति को प्रशिक्षित किया जाए, ताकि नोटिस सही स्थान पर समय पर पहुंचे। उन्होंने बैंकों को भी सर्टिफिकेट केस के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया और संबंधित विभागों को राजस्व वसूली की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता, डीआरडीए न...