हजारीबाग, जून 26 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। डीसी शशि प्रकाश सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षा की। डीसी ने बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की क्रमवार समीक्षा की गई। डीसी ने चना-दाल, चीनी, नमक वितरण, अंत्योदय योजना, सफेद एवं ग्रीन राशन कार्ड के अंतर्गत लाभान्वित लाभुकों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभुकों को समयबद्ध ढंग से योजना का लाभ सुनिश्चित कराया जाए। डीसी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने लॉगिन में लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अग्रसारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पात्र लाभुकों के आवेदन को शीघ्र स्वीकृत करने तथा अपात्र, मृत अथवा राशन का...