सिमडेगा, नवम्बर 4 -- सिमडेगा, हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रीरामरेखाधाम विकास समिति द्वारा प्राकाशित होने वाले स्‍मारिका का विमोचन किया गया। स्‍मारिका का विमोचन डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी, रामरेखाधाम के महंत अखंडदास जी महाराज, सहित समिति के पदधारियों ने जय घोष के साथ स्‍मारिका का विमोचन किया गया। मौके पर बताया गया कि स्‍मारिका में कई धार्मिक तथ्‍यों के अलावे रामरेखाधाम से जुडे कहानियों और प्रसंगो को जोडा गया है। मौके पर दुर्गविजय सिंह देव, कौशलराज सिंह देव, ओपी साहू, विनोद दास, अमरनाथ बामलिया, विनोद अग्रवाल, चंदन लाल, फणिभूषण साहा, लक्ष्‍मी नारायण सिंह आदि उपसि्थत थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...