जामताड़ा, मई 6 -- जामताड़ा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुमुद सहाय ने सोमवार को विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का अवलोकन किया। उन्होंने इस संदर्भ में बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त ड्यूरिंग पोल के दौरान नॉन फंक्शनल पाए गए बीयू, सीयू, तथा वीवीपैट को ईसीआईएल, हैदराबाद वापस भेजे जाने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी, रांची को हस्तांतरित करते हुए 05 मई तक भौतिक रूप से उपलब्ध कराये जाने हेतु प्राप्त निर्देश के आलोक में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 में प्रयुक्त ईवीएम वीवीपैट, जो समाहरणालय परिसर स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस में सुरक्षित भंडारित है, का अवलोकन किया गया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि मौजूद ...