सिमडेगा, मार्च 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के तत्वावधान में पलाश हर्बल गुलाल का शुभारंभ डीसी अजय कुमार सिंह ने किया। बताया गया कि विशेष प्रदर्शनी सह बिक्री स्टॉल 13 मार्च तक समाहरणालय परिसर में आयोजित की गई है। कहा गया कि होली के अवसर पर लोग प्राकृतिक और हर्बल रंगों का आनंद उठा सकते है। बताया गया कि पलाश हर्बल गुलाल ठेठईटांगर प्रखंड के चांदनी आजीविका स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाया गया है। डीसी ने सभी संलग्न दीदियों को शुभकामना देते हुए इसी प्रकार से आत्मनिर्भर एवं सशक्त होने हेतु प्रेरित किया। जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक शांति मार्डी के द्वारा यह बताया गया कि दीदियों का प्रोडक्ट महिला जागृति फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी को सप्लाई किया जा रहा है। जिसके द्वारा यह पलाश मार्ट सहित शहर के में चौ...