सिमडेगा, जनवरी 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने जिला अभिलेखागार का निरीक्षण कर वहां संधारित अभिलेखों की स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव, पंजी संधारण की व्यवस्था, अभिलेख निर्गत से संबंधित आवेदनों के निष्पादन की प्रगति तथा उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया। मौके पर डीसी ने अभिलेखों का सुव्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से रख-रखाव करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आम लोगों को अभिलेख प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। मौके पर एसी ज्ञानेन्द्र, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रवि किशोर राम आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...