सिमडेगा, सितम्बर 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत गरजा पंचायत भवन में आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ डीसी कंचन सिंह ने फीता काट एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर आईटीडीए की परियोजना निदेशक सरोज तिर्की ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आदि सेवा केन्द्र के माध्यम से जनजातीय समुदायों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना तथा उनकी वास्तविक आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाएं बनाना है। मौके पर डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित आदि कर्मयोगी अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के उन लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है, जो अब तक किसी कारणवश पीछे रह गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार गांव के विकास का विलेज डेवलपमेंट प्लान ग्रामसभा में ही तैयार होगा। इसके तहत ग्रामीण अपनी मांगों व प्राथमिकताओं को साझा कर सकेंगे। मौके पर बीडीओ सम...