पाकुड़, नवम्बर 6 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने चापाडांगा स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित करने, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने, कचरे के समुचित पृथक्करण एवं परिसर में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्लांट परिसर में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखें तथा कार्यों को मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप करें, ताकि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...