धनबाद, सितम्बर 19 -- धनबाद अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील भगत के नेतृत्व में गुरुवार को डीसी आदित्य रंजन को टेट संबंधी मामले में पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। पिछले दिनों सर्वोच्च न्यायालय की ओर से जारी एक आदेश के बाद देश के लाखों शिक्षकों की सेवा खतरे में पड़ गई है। इस कारण राज्य इकाई के आह्वान पर जिले के शिक्षकों ने डीसी को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, राजकुमार वर्मा, रामलखन कुमार, मृत्युंजय कुमार समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...