जमशेदपुर, जून 18 -- भारी बारिश के कारण डीसी पूर्वी सिंहभूम की और से बुधवार को स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया था, लेकिन जमशेदपुर के लगभग सभी स्कूल बुधवार को खुले रहे। बच्चों को बारिश में भीगते हुए स्कूल जाना पड़ा और छुट्टी के समय भी पानी में भीगते हुए लौटे। स्कूलों में कहा कि उन्हें नोटिस की जानकारी नहीं मिल पाई थी। इससे बच्चों को परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...