चतरा, जुलाई 16 -- चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी कीर्तिश्री जी ने जनता दरबार का आयोजन किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से बड़ी संख्या में आम नागरिक पहुंचे और अपनी व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन डीसी को दिया। उन्होंने सभी आवेदनों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि जनता को उनकी समस्याओं का समाधान निकटतम और सुलभ स्तर पर मिल सके। जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, दाखिल-खारिज और म्यूटेशन से जुड़ी समस्याएं, राशन कार्ड निर्गमन, नाम व विवरण सुधार तथा राशन वितरण में गड़बड़ी, पेंशन योजनाओं से संबंधित लंबित मामलों का समाधान, प्रधानमंत्री आवास योजना में नामां...