लातेहार, अप्रैल 25 -- लातेहार संवाददाता। लातेहार जिलेवासियों के लिए खुशखबरी है। अब डीसी के जनता दरबार में लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। फरियादियों को लातेहार समाहरणालय भी आना नहीं पड़ेगा। घर बैठे अपनी शिकायत वाट्सऐप पर दर्ज करा सकते हैं। शिकायत के तुरंत बाद आपके वाट्सऐप मोबाइल पर शिकायत दर्ज किए जाने का स्टेटस भी मिल जाएगा। एक-दो दिन में समस्या का निराकरण नहीं होता है, तो पुन: अपना स्टेटस जान सकते हैं। डीसी के इस नायाब तरीके से हजारों लोगों को लाभ मिलने वाला है। मालूम हो कि डीसी के यहां हर सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में दूरदराज से सैकड़ों फरियादी आते हैं और अपनी समस्याओं से अवगत कराते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी महुआडांड़ और गारु प्रखंड के फरियादियों को लातेहार आने में होती थी। अब उन्हें राहत मिले...