गढ़वा, जुलाई 26 -- गढ़वा, कोर्ट प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ की ओर से शनिवार को दूसरे दिन भी डीसी के कोर्ट का अनिश्चितकालीन बहिष्कार जारी रहा। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भृगुनाथ चौबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई आमसभा में डीसी कोर्ट का अनिश्चितकालीन बहिष्कार का निर्णय लिया गया था। संघ की ओर से डीसी द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू नाथ दुबे के साथ अमर्यादित और न्यायालय के गरिमा के विरुद्ध दुर्व्यवहार की निंदा की गई है। उक्त बाबत अधिवक्ता शंभू नाथ द्वारा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर आग्रह किया था कि एक केस के बहस के दौरान डीसी के द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। अभद्र टिप्पणी करते यह कहा गया कि किसी स्मार्ट अधिवक्ता को रखो। उसके बाद डीसी ने शंभू नाथ को बिना किसी कारण के न्यायालय से बाहर जाने को कहा । संघ के अध्यक्...