चतरा, सितम्बर 19 -- चतरा, संवाददाता। समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। जनता दरबार में पेंशन, मईया सम्मान योजना, आवास, भूमि विवाद, राशन कार्ड एवं अन्य जनहित से जुड़े कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदक की बात ध्यानपूर्वक सुनी और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। कई मामलों का समाधान तो तुरंत कर दिया गया। विशेष रूप से मईया सम्मान योजना और राशन कार्ड से जुड़े कई लाभार्थियों को तत्काल राहत मिली, जिससे उपस्थित लोग संतुष्ट और प्रसन्न नजर आए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक आवेदन का निष्पादन प्राथमिकता से किया जाएगा और इसके लिए संबंधित अधिकारी उत्तरदायी हो।

हिंदी हिन्दुस्...