गिरडीह, सितम्बर 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार पर सुरक्षा और आपात स्थितियों से निपटने के लिए गिरिडीह पुलिस अलर्ट मोड पर है। शनिवार को न्यू पुलिस केंद्र परिसर में एसपी डॉ बिमल कुमार की अगुवाई में सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के बाद डीसी रामनिवास यादव एवं एसपी डॉ बिमल कुमार की संयुक्त अगुवाई में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान शहर की सडकों पर उतरे और शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च बड़ा चौक से शुरू हुआ और शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च के दौरान पूरे शहर में सुरक्षा का संदेश दिया गया और लोगों से निश्चिंत होकर त्योहार मनाने की अपील की गई। मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न परिस्थितियों, जैसे भीड...