गिरडीह, दिसम्बर 31 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ बिमल कुमार ने बुधवार को खंडोली पर्यटनस्थल की सुरक्षा का जायजा लिया। मौके पर डीसी ने प्रशासन के निर्देशों और अनुशासन का पालन करने की सैलानियों से अपील की है। कहा कि सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी, एसडीओ को आवश्यक निर्देश दिया गया है। ताकि खंडोली पर्यटन स्थल में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो और आने वाले नए साल का लोग स्वागत करें। एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खंडोली पर्यटन स्थल में जगह-जगह पर बैरिकेडिंग और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस जवानों के साथ महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है जबकि पूर्व से खंडोली में टीओपी कार्यरत है और टीओपी में पदस्थापित पुलिस जवान पर्यटन स्थल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंन...