गढ़वा, जून 15 -- बड़गड़। डीसी दिनेश कुमार यादव व एसपी अमन कुमार ने प्रशासनिक महकमे के साथ शनिवार को बड़गड़ प्रखंड का दौरा कर विकास कार्यों सहित अन्य प्रशासनिक गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने सर्व प्रथम प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र टेहरी पंचायत के कुल्ही पुलिस पिकेट पहुंच वहां तैनात पुलिस के पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उसके बाद प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। बीडीओ अमित कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बीच उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में बन रहे आवासीय भवन का जायजा लिया। उस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय से सटे बड़गड़ का मनोरम पिकनिक स्पॉट कनहर नदी के हड़वार स्थल का अवलोकन किया। मौके पर एसडीपीओ नीरज कुमार, रंका एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, बीडीओ अमित कुमार, भंडरिया अंचल पदाधिकारी राकेश भुषण ...