कोडरमा, जुलाई 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। डीसी ऋतुराज शुक्रवार की देर शाम झुमरी तिलैया नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। यहां नगर परिषद की ओर से संचालित व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्यालय परिसर में मौजूद नगर प्रशासक सहित टीम से कई तरह की जानकारी ली। आसपास के क्षेत्रों में चल रही साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, अतिक्रमण तथा वेंडिंग ज़ोन के लिए संभावित स्थानों पर भी राय मांगी। फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक सुधार की रणनीति पर चर्चा की। कहा कि साफ ‑सफाई और हरित कार्य योजना को प्राथमिकता दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...