सीतामढ़ी, फरवरी 15 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जानकी स्टेडियम डुमरा में आयोजित 25वें जिला स्तरीय क्रिकेट लीग मैच शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच डीसीसी व गुरुकुल के बीच खेला गया। इसमें डीसीसी ने 190 रनों से गुरुकुल को हराया। इससे पहले गुरुकुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । डीसीसी पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रनों का लक्ष्य रखा। डीसीसी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रफुल्ल ने 53, शिवानंद ने 58, साहब अली 39, प्रियांशु 34 तथा अंकेश ने 30 रनों का योगदान दिया । वही गुरुकुल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सौरभ व उत्कर्ष 2-2 तथा आदित्य, हर्षित, आदित्य व प्रत्यूष 1-1 विकेट लिया । वही जवाब में उतरी गुरुकुल की टीम महज 26.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी । गुरुकुल के बल्लेबाज अक्षत ने 42 व प्रत्यू...