रामपुर, मई 24 -- जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहन लाल सैनी ने जिला उद्योग केंद्र में जाकर राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर प्रबंधक से मुलाकात की कहा कि जिले के बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए समाज के बेरोजगारों को जागरूक करना जरूरी है।इस अवसर पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर भी विचार विमर्श किया गया।सहायक प्रबंधक पुष्पराज सिंह ने बताया जनपद में सरकार की योजनाओं को लेकर समाज के बीच युवाओं को जागरूक किया जा रहा है, सहायक प्रबंधक द्वारा चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर विभागीय अधिकारी एमपी सिंह अमित आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...