पीलीभीत, दिसम्बर 30 -- पीलीभीत। डीसीओ खुशीराम ने एलएच चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र वजीरगंज प्रथम एट पजाबा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र पर बांट रखवाकर ट्राली का वजन कराया और अभिलेख चेक किए गए। उन्होंने किसानों से संवाद कर पर्ची के बारे में पूछताछ की। सहकारी गन्ना विकास समिति पूरनपुर के अंतर्गत क्रय केंद्र पजावा आता है। निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र पर तौल लिपिक ज्ञान प्रकाश तिवारी उपस्थित पाए गए। क्रय केंद्र पर अब तक 23339 क्विंटल गन्ने की खरीद की जा चुकी है। क्रय केंद्र पर उपस्थित किसानों ने बताया कि क्रय केंद्र पर किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं है। जनपद के सभी तौल केंद्रों पर तैनात केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह तौल करने से पहले किसानों की उपस्थिति में बांट डालकर कांटे की जांच अवश्य कर लें। बिना कांटा ...