देवघर, अक्टूबर 16 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट संघ देवघर द्वारा चटर्जी क्रिकेट ग्राउंड संथाली जसीडीह में बी -डिवीज़न लीग मैच का आयोजन किया जा रहा है। लीग मैच में प्रत्येक दिन दो मैचों का आयोजन हो रहा है। जिसमें बुधवार को पहला मुकाबला डीसीए-2 बनाम डीसीए-येलो के बीच हुआ। मौके पर डीसीए-2 के कप्तान ने टॉस जीतकर डीसीए-येलो को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। जिसमें डीसीए-येलो ने 17.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 98 रन ही बना पाया। टीम की ओर से आयूष ने 18 रन, डीके और क्षितिज ने 17-17 रन और आकाश ने 15 रनों की पारी खेली। डीसीए-2 की ओर से आरुष ने 3. 5 ओवर में 29 रन पर 4 विकेट, आयुष ने 16 रन पर 3 विकेट और विशाल तथा गोलू ने 1-1 विकेट लिया। मात्र 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए -2 भी संघर्ष करती रही। आरुष तिवारी के 21 रन, आयुष रावत के 18 रन, डीक...