रांची, नवम्बर 5 -- रांची। गोस्वामी क्रिकेट अकादमी की ओर से डीआईजी ग्राउंड में चलाए जा रहे डीआईजी प्रीमियर लीग में बुधवार को डीसीए रेड ने जीसीए ब्लू को 6 विकेट से हराया। जीसीए ब्लू ने आरिज अमन (79 रन) की शानदार पारी के दम पर 25 ओवर में 210 रन बनाए। अर्पित ने 34 व सुनील ने 24 रन की पारी खेली। एलिन ने चार व दीपांशु ने 3 विकेट लिए। जवाब में जीसीए रेड ने 4 विकेट पर 215 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रिंस ने 42 व अनमोल ने 39 रन बनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...