बांदा, जून 11 -- बांदा। संवाददाता डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही त्रिकोणीय सीरीज का चौथा मैच पुलिस लाइन ग्राउंड में डीसीए रेड और डीसीए ग्रीन के मध्य खेला गया। डीसीए रेड के कप्तान ज्ञान यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में डीसीए ग्रीन की टीम ने सात विकेट खोकर 183 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के मानस ने सर्वाधिक 43 और मनोज मिश्रा ने 42 रन का योगदान दिया। डीसीए रेड की तरफ से ऋतुराज ने तीन विकेट लिए। जवाब में उतरी डीसीए रेड के शुभम दुबे के 95 रन और पौरुष के 28 रन से टीम को जीत मिली। 184 रनों के लक्ष्य को 19.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर प्राप्त कर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...