देवघर, अक्टूबर 19 -- देवघर। चटर्जी क्रिकेट ग्राउंड संथाली जसीडीह में जिला क्रिकेट संघ देवघर द्वारा बी-डिवीज़न क्रिकेट लीग मैच 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शनिवार को पहला मैच डीसीए-ऑरेंज बनाम डीसीए-पिंक के बीच हुआ। डीसीए-ऑरेंज के कप्तान सुभाष ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवेरों में 10 विकेट खोकर मात्र 85 रन ही बना पाया I जिसमें स्वयं कप्तान ने सर्वाधिक 21 रन 3 चौके की मदद से बनाए, इसके अलावा गौतम ने 18 रन और अथर्व ने 9 रनों का योगदान दिया I डीसीए-पिंक के गेंदबाज़ मनीष ने चार ओवेरों में 1 मैडन और 11 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया I जबकि शुभोजीत ने भी 3.2 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट और सुमित शर्मा ने क्रमशः 2 और अभय वर्मा ने 1 विकेट हासिल किया I वहीं डीसीए-पिंक की टीम ने 17.3 ओवेरों में 8 विकेट खोकर 86 रन के ल...