देवघर, अक्टूबर 15 -- देवघर,प्रतिनिधि। चटर्जी क्रिकेट ग्राउंड संथाली जसीडीह में जिला क्रिकेट संघ देवघर बी -डिवीज़न लीग मैच का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को पहला मुकाबला डीसीए-पिंक बनाम डीसीए-येल्लो के बीच हुआ। डीसीए पिंक के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बनाया। टीम की ओर से आकाश ने 31 रन, शिबू ने 18 और सुमित ने 10 रनों की परी खेली। डीसीए येल्लो की ओर से अहेम सिंह ने 3 विकेट, नीतीश और क्षितिज ने 2-2 विकेट और डीके तथा अर्णव ने 1-1 विकेट लिया। 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए येल्लो की पूरी टीम 123 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। डीसीए-पिंक की ओर से आयुष रावत ने 2 छक्के और 7 चौके की मदद से 46 रन, जबकि राहुल सिंह और डीके ने क्रमशः 29 और 13 रनों का योगदान दिया। डीसीए पिंक के...